रामगढ़: गांधी मेमोरियल मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय रामगढ़ में प्रोजेक्ट संपूर्णा के तहत बाल संसद गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल संसद के सदस्यों का उनके विद्यालय विकास में योगदान के लिए उनकी भूमिका को चिन्हित करना और पहचान देना था।कार्यक्रम में जिलै के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने अपने अपने बाल संसद के अनुभव को साझा किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान बाल संसद के सदस्यों को उनके विशेष योगदान के लिए ज़िला अधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी बबीता कुमारी ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और अपना बहुमुखी विकास करने के लिए प्रेरित किया।
बताते चलें कि प्रोजेक्ट सम्पूर्णा जो हर्ष जोहार कार्यक्रम के नाम से भी प्रचलित है जिसका उद्देश्य बच्चों में सामाजिक भावनात्मक कौशल को विकसित करना है। मौके पर प्रोजेक्ट संपीड़न से मनीष कुमार, पार्थी मिश्र, राखी कुमारी, सरिता सिंह सत्यजीत कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।