झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
> राज्य को अकाल क्षेेत्र घोषित करने की मांग की
रांची। मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा विधायक ने विधानसभा के गेट पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद कार्रवाई दोपहर 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
तय रणनीति के तहत किसान की वेशभूषा में पहुंचे भाजपा विधायकों ने हाथों में तख्ती लिये हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने राज्य सरकार सेबारिश की कमी से फसलों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए सूबे को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की। साथ ही अविलंब राहत कार्य चलाने की बात कही।