झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की होगी जीत: लक्ष्मीकांत वाजपेयी

रामगढ़: शहर के होटल ला मेरिटल में रविवार को भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ विधानसभा एवं बड़कागांव विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद सह मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद डॉक्टर आदित्य साहु, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद मौजूद थे।

BJP Ramgarh and Barkagaon assembly level meeting organized

बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता और संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजीत पांडे ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा द्वारा आज लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र यानी संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। कहा कि इस घोषणापत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। इसमें बिजली विल जीरों करने और मुफ्त राशन और गैस की व्यवस्था की बात कही गई है।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि घोषणापत्र में अगले 5 वर्ष में जनता के लिए क्या-क्या किया जाएगा इसका उल्लेख है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि घोषणापत्र में देश के गरीब और मध्यम वर्ग का भी विशेष ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसानों को सशक्त करने की बात कही गई है।

 

एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन देश में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा। झारंखड को लेकर उन्होंने कहा कि यहां की सभी 14 सीटों पर एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करेगा।

मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, टुन्नू गोप, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, प्रो संजय सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, विजय जयसवाल, दीनबंधु पोद्दार, अनिल मिश्रा,  दीनदयाल कुमार, राजू चतुर्वेदी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, रंजन फौजी, वसुध तिवारी, राजीव रंजन,शिव कुमार महतो, ऋषिकेश्व सिंह, भीम सेन चौहान , अखिलेश प्रसाद, इलारानी पाठक, दिलीप सिंह, विजय जायसवाल, वरूण सिंह, ब्रजेश पाठक, राजेश ठाकुर, प्रवीण कुमार सोनू, मोहन पांडे, ललन सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, संतन सिंह, सन्नी कुशवाहा, सागर दांगी सहित  बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!