धनबाद : पिछले दिनों सिंदरी बवाल में घायल हुए भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु की स्थिति गंभीर हो गई है। उसे आज सुबह दुर्गापुर मिशन अस्पताल से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स भेजा गया है। इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद एसएसपी को कॉल कर एयर एंबुलेंस से ले जाने के लिए निर्देश दिया था। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि हिमांशु के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है। दिल्ली एम्स में सीआरपीएफ का एक जवान पहले से मौजूद रखा गया है जो दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस उतरते ही लाइजनिंग कर उसे अस्पताल में भर्ती करवाएगा। हिमांशु के साथ उसका भाई एयर एंबुलेंस में जा रहा है। वही उसकी मां धनबाद के एक अफसर को फ्लाइट से दिल्ली साथ भेजा गया है। वहीं इस मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि जितने भी नामजद आरोपियों हैं उन्हें किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा पुलिस लगातार उनके लिए छापेमारी कर रही है मगर अभी तक इस मामले में सिर्फ 4 लोग ही गिरफ्तार हो पाए हैं। अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

 

By Admin

error: Content is protected !!