बड़कागांव : कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि रक्तदान महादान है यह दान अवश्य करें।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो ने महाविद्यालय की स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। आठ स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो ने किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मेडिकल विभाग से मोहम्मद अख्तर नेहाल राज, प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर मोहम्मद फजरुद्दीन, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, प्रोफेसर अन्नू कुमारी, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर ऋतुराज, प्रोफेसर पवन कुमार, नागेश्वर महतो, राजेंद्र कुमार, धनेश्वर महतो, धनु नाथ महतो, स्वयंसेवक बब्लू कुमार का काफी सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर मुख्य रूप से मोहन कुमार, विश्वनाथ कुमार, शिशुपाल कुमार, सत्यम कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, कामेश्वर कुमार, अरविंद कुमार, बबलू कुमार, श्रेया कुमारी, सकीना खातून, रणदीप, टिकेश्वर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।