विलंब से शुरु हुआ वितरण, दिव्यांगों को हुई परेशानी

कोडरमा से कौशल पांडेय

कोडरमा : सतगावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को दिव्यांगजन समाजिक शिविर लगाकर ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। बताया गया कि शिविर में तीन घंटे के विलंब से वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ। जबकि दिव्यांग निर्धारित समय पर पहुंच गये थे। दिव्यांग सुबोध कुमार पांडेय और शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि हमलोग निर्धारित समय 11 बजे पहुंचे थे। लेकिन वितरण लगभग ढाई बजे शुरू किया गया। इस दौरान पेय जल तक की व्यवस्था नहीं थी। जिससे काफी परेशानी हुई। इसपर किसी ने ध्यान देना तक मुनासिब नहीं समझा।

 

वहीं मनोरथडीह के एक दिव्यांग ने व्यथा बताते हुए कहा कि मुझे मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल देने की बात थी। लिस्ट में भी लिखा हुआ था। लेकिन सामान्य ट्राईसाइकिल थमा दिया गया है। इस अनियमितता पर सूबे के मुख्यमंत्री और वरीय अधिकारियों से अपील है कि ठोस पहल करे। मामले पर वितरण करनेवाले लोगों से पूछने पर सटीक जानकारी नहीं दी गई। वे साफ-साफ कुछ भी कहने से बचते रहे। बताया जाता है कि शिविर में 43 ट्राईसाईकिल का वितरण होना था, जबकि 20 ट्राईसाइकिल का वितरण हो पाया। जिला में विशेष बैठक के कारण शिविर में प्रखंड के वरीय अधिकारी शामिल नहीं हो सके। इस मौके पर महीला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी,पोषण से पप्पू कुमार एवं विनीता कुमारी मौके पर उपस्थित थीं।

By Admin

error: Content is protected !!