बोकारो : इंडियन बैंक के चास शाखा में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने 40 लाख रुपये लूट लिये। दोपहर करीब एक बजे अपराधी बैंक में घुसे और कर्मचारियों से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले। मामले की जानकारी पर एसपी चंदन कुमार झा सहित कई पुलिस अधिकारी बैंक पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना के जगह-जगह गाड़ी चेकिंग की जा रही है।बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि तीन बाइक पर छह हथियारबंद अपराधी बैंक पहुंचे। गार्ड को कब्जे में लेकर बंधक बनाया और कर्मचारियों से मारपीट कर रुपये लूट लिए। घटना से इलाकेे मेें दहशत है। विधि-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।