रामगढ़ : पतरातू थाना क्षेत्र के स्टीम कॉलोनी में एक युवती के साथ तीन युवकों द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला रविवार को पतरातू थाना पहुंचा। उरीमारी ओपी क्षेत्र के भुरकुंडवा निवासी युवती ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा स्टीम कॉलोनी में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार युवती का बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पोचरा निवासी हर्ष दास से प्रेम प्रसंग था। युवती के अनुसार उसका प्रेमी उसे बरगलाकर स्टीम कॉलोनी ले गया था। जहां उसके प्रेमी ने अपने दो दोस्तों संजय भुईयां और अरूण भुईया के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय भुईयां और अरूण भुईयां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि हर्ष दास फरार बताया जा रहा है। पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।