प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने होटल के कमरे से कूदकर की खुदकुशी

हजारीबाग : बीती शाम लगभग 7:30 बजे शहर के नामचीन होटल केनरी इन के एक कमरे से नीचे कूदकर एक युवक खैरवार मंडी ने खुदकुशी कर ली। युवक बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) का रहनेवाला था और बेंगलुरू में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के अनुसार होटल के 18 वें तल्ले पर कमरा नंबर 404 युवक के नाम पर बुक था। सोमवार की शाम उसकी प्रेमिका कमरे में युवक से मिलने पहुंची। इस दौरान किसी बात को लेकर  युवक और उसकी प्रेमिका के बीच जमकर झगड़ा हुआ। युवक ने प्रेमिका के साथ जमकर मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके बाद युवक ने कमरे की खिड़की से नीचे कूदकर अपनी जान दे दी।

युवती सिमरिया की रहनेवाली बताई जाती। वह हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करती है। घायल युवती को शेख भिखारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे युवती के परिजन घायल युवती को रिम्स ले गये। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया। मामले की छानबीन की जा रही है। 

By Admin