रामगढ़ः समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को डीडीसी रामगढ़ नागेन्द्र कुमार सिंहा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ. स्वराज एवं जिंदल स्टील एंड पावर के प्रतिनिधि अनुराग सिंह के द्वारा अभियान के विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा जानकारी दी गई की प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है एवं इस योजना का उद्देश्य रामगढ़ जिले को 2025 तक टीबी मुक्त करना है। प्रधानमंत्री निक्षय प्रोषण योजना अंतर्गत पतरातु प्रखण्ड में इलाजरत कुल 275 टीबीमद मरीजों का चयन किया गया है जिन्हे जिंदल स्टील एंड पावर, पतरातु के सीएसआर के तहत 6 माह से 1 वर्ष तक अतिरिक्त पोषक आहार उनके घर तक मुहैया कराया जाएगा। यदि भविष्य में टीबी के अन्य मरीजों की पहचान होती है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने टीबी मरीजों के इलाज हेतु जिंदल स्टील एंड पावर द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना की। उन्होने रामगढ़ जिला को टीबी मुक्त करने के लिए सभी लोगों को सामुहिक प्रयास करने की बात कही। साथ ही सभी टीबी मरीजों को इस अतिरिक्त आहार के साथ घर का खाना एवं दवा समय पर खाते रहने की अपील की। बैठक के दौरान डीडीसी ने उपस्थित सभी अधिकारीयों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ देने का निर्देश दिया साथ ही उन्होने जिंदल स्टील एंड पावर के प्रतिनिधि को आश्वस्थ किया कि इस कार्य में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। बैठक के दौरान टीबी से जूझ रहे 4 लोगों को सांकेतिक रूप से अतिरिक्त आहार का पैकेट दिया गया। बैठक के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ.प्रभात कुमार, डीआरसीएचओ डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, डीपीएम एनएचएम डॉ. देवेन्द्र भूषण श्रीवास्तव, जिंदल के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!