रांची : वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने जिला पुलिस के 6 अवर निरीक्षक को स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। जिसमें खस्सीदाग ओपी में पदस्थापित बैधनाथ कुमार को व्यवहार न्यायालय टीओपी का प्रभारी और सुखदेवनगर थाना में पदस्थापित सुखदेव कुमार साहा को खस्सीदाग ओपी प्रभारी बनाया गया है। वही नरकोपी थाना प्रभारी विजय मंडल को पुलिस केंद्र रांची भेजा गया है। सदर थाना में पदस्थापित अभिजीत कुमार को नरकोपी थाना प्रभारी, जगरनाथपुर थाना में पदस्थापित आकाशदीप को सिल्ली थाना प्रभारी और डोरंडा थाना में पदस्थापित ओमप्रकाश टोप्पो को नगड़ी थाना प्रभारी का पदभार सौंपा गया है।