रामगढ़: भुरकुंडा में भी नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर लेकर सड़क पर शराबी वाहन चालकों की जांच शुरू कर दी है।
भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने गुरुवार को सयाल मोड़ पर ब्रेथ एनालाइजर से कई दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों की जांच की। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को शराब पीकर में वाहन नहीं चलाने की हिदायत भी दी। बताया जाता है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
इधर, जांच अभियान के क्रम में पुलिस की कार्रवाई को दूर से भांपकर कई चालक अपनी गाड़ी मोड़ दूसरे रास्ते से निकल गए। वहीं पुलिस द्वारा शुरू किए गए औचक जांच से सयाल मोड़ पर कौतूहल का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने अनुसार पुलिस को औचक ब्रेथ एनालाइजर से जांच जरूर करना चाहिए। स्थान बदल-बदलकर औचक जांच और ठोस कार्रवाई से शराबी वाहन चालकों में भय जरूर उत्पन्न होगा। इससे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी जरूरी आएगी।