पाकुड़ : उपायुक्त वरूण रंजन के निर्देश पर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा खाद और बीज की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिले के सभी अंचलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में खाद और बीज दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच की। इस दौरान स्टॉक पंजी की जांच करते हुए खाद और बीज की बिक्री दर के बावत संचालकों से पूछताछ की गयी। वहीं निर्देश दिया गया कि निर्धारित कीमत पर ही किसानों को खाद और बीज की बिक्री की जाए अन्यथा कालाबाजारी पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।