बारिश के कारण सीसीएल अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 स्थगितCCL Inter Area Kabaddi Competition 2022-23 postponed

पहले ही दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, अब 21 को होगा आयोजन

• पानी से मैदान में कीचड़, हवा से टेंट भी गिरे

बड़कागांव: उरीमारी महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 भारी बारिश के वजह से मंगलवार को स्थगित हो गया। प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई थी। उद्घाटन से कुछ समय पूर्व क्षेत्र में हुई जमकर बारिश ने पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त कर दिया। एक तरफ जहां कार्यक्रम स्थल में भारी बारिश के वजह से मैदान में कीचड़ हो गया। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के उद्घाटन में अतिथियों के बैठने के स्थान भी बारिश की चपेट में आ गया। अंतर क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए बने कई टेन्ट भी बारिश में गिर गया।
बारिश के वजह से व्यवस्था पूरी अस्त व्यस्त हो जाने के कारण सीसीएल प्रबंधन में दो दिवसीय प्रतियोगिता को स्थगित करते हुए इस प्रतियोगिता को आगामी 21-22 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता के स्थगित होने की जानकारी सीसीएल बिरसा परियोजना के खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता के स्थगित होने से खेल प्रेमी काफी निराश हैं।

By Admin