एकेडमी के 29 वर्ष के सफर में पांच हजार से ज्यादा युवा बने आइएस और बड़े अधिकारी : विनय मिश्रा
बड़कगांव/हजारीबाग : चाणक्या आइएएस एकेडमी के तत्वावधान में गुरुदयाल बालिका उच्च विद्यालय के सभागार मे जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा तथा उपस्थित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एकेडमी की ओर से हालिया त्रीस्तरीय पंचायत में क्षेत्र के विजयी जिप सदस्यों, मुखिया, पंसस और वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में एकेडमी के वाइस प्रेसीडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि बड़कगांव पूरे सबसे ज्यादा पीसीएस देनेवाला प्रखंड है। शिक्षा के क्षेत्र में यहां और प्रयास की जरुरत है। बच्चों को सही और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले यह आप सभी जनप्रतिनिधि जरूर सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक बच्चे सफलता के नये आयाम तय करें। विनय मिश्रा ने आगे कहा कि पूरे देश में चाणक्या. आइएएस एकेडमी के 24 केंद्र संचालित है। एकेडमी के 29 वर्ष के सफर में 5000 से ज्यादा युवा आइएएस और बड़े अधिकारी बने हैं।
वहीं विशिष्ठ अतिथि रीमा मिश्रा ने कहा कि चाणक्या एकेडमी से बड़कगांव के 18 लोग जेपीएससी में चयनित हुए हैं। संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को जेपीएससी की तैयारी में 40 % की छूट भी दी गई। कहा कि बड़कगांव क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया जाना चाहिए। जिससे बच्चे सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें.
समारोह में विपिन कुमार, मुजफ्फर हुसैन, रामचरित्र प्रसाद, मोहन कुमार, प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, पूर्वी जिप सदस्य गीता देवी, मध्य जिप सदस्य सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम, रितेश ठाकुर, रंजीत चौबे, मुखिया पूजा कुमारी ,अनिकेत नायक, अजीत कुमार, मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद शमीम, सुभाष कुमार, सुरेश कुमार, प्रकाश कुमार, मुखिया पूजा कुमारी ,चंदन कुमार पूरी , हेमंत भुइया, राजकुमार साहू, रंजीत कुमार, के अलावा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं अन्य प्रबुध शिक्षाविद लोग उपस्थित थे।