चतरा : उपायुक्त अबु इमरान ने  मंगलवार को अनुमंडल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने चतरा अनुमंडल स्थित अनुमंडल कार्यालय, रजिस्टरी कार्यालय एवं रिकॉर्ड रूम, जिला भू अर्जन कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय, पुराना कोषागार एवं पुराना चेस्ट, स्टाम्प वेंडर लाइसेंस होल्डर समेत अन्य कार्यालयों में जाकर कार्यों एवं अन्य दस्तावेजों को देखा एवं आमजनों से जुड़ी समस्याओं के ससमय निष्पादन समेत कई अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ऑनलाइन रजिस्टर 2, भूमि का ऑनलाइन रसीद, ऑनलाइन खतियान एंव ऑनलाइन स्टाम्प की प्रक्रिया,ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम और निबंधन कार्यालय का अभिलेखागार की वस्तुस्थिति से भी अवगत हुए। इस दौरान मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज़ अंसारी, प्रभारी जिला टी.ओ. पूर्णिमा कुमारी, प्रभारी जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अमरदीप बल्होत्रा मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!