चतरा: उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएंChatra: Deputy Commissioner listened to the problems of the common people in the public court

चतरा: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनी। एक-एक कर लोगों द्वारा अपनी-अपनी समस्यओं को लेकर उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में मिल उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।

समस्याओं में मुख्य रूप से राशन कार्ड, भूमि विवाद, अवैध निर्माण, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य संबंधित मामले, समेत अन्य मामले शामिल है। उपायुक्त ने आमजनों से समस्याओं से जुड़े आवेदन लेते हुए जल्द उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा जताया।उपायुक्त ने आम जनों से प्राप्त आवेदनों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को जल्द जल्द समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया।

बताते चले की सप्ताह के मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक उपायुक्त अबु इमरान द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन निराकरण किया जाता है।

By Admin