Khabarcell.com
एसयूवी सेगमेंट में मारूति-सुजुकी की बहु प्रतिक्षित ग्रैंड विटारा लॉन्च हो चुकी है। Grand Vitara जबरदस्त खूबियों के साथ-साथ लुक के मामले में भी जबरदस्त है। ग्रैंड विटारा का डिजाइन लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ग्रैंड विटारा बीते सितंबर माह में लॉन्च के साथ लगमग 5000 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। लॉन्च से पहले ही काफी डिमांड में है। लगभग 60 हजार प्री-बुकिंग के साथ डिमांड तेजी से बढ़ती दिख रही है। ग्रैंड विटारा को लेकर नये ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ सकता है।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये तक है। <span;>ग्रैंड विटारा में इंजन के दो विकल्प मौजूद हैं। पहला 1.5 ltr हाईब्रिड प्रेटोल इंजन और दूसरा 1.5 ltr हाइब्रिड vtt पेट्रोल इंजन। हाईब्रिड पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की माईलेज 27.97 किलोमीटर बताई जाती है।
कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट, सभी रियर यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है। केबिन प्रीमियम क्लास और सीटे आरामदेह हैं। डैसबोर्ड पर नौ इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। <span;> ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, छह एयरबैग, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट सहित कई की बेहतरीन खूबियां शामिल है।