Five tractors seized while illegally lifting sandFive tractors seized while illegally lifting sand

• उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ चला छापेमारी अभियान

चतरा: उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा जिले में खिनिजो के अवैध खनन पर रोकथाम हेतु चलाया गया छापेमारी अभियान।
खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा बताया गया कि पुलिस केंद्र के पुलिस बल एवं थाना प्रभारी वशिष्ठ नगर के साथ प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के नीलांजन नदी और फल्गु नदी में हो रहे बालू का अवैध खनन की जांच की गई।
जांच के क्रम में फल्गु नदी से तीन ट्रैक्टर अवैध बालू लोड करते हुए नदी पर से पकड़ा गया और हंटरगंज थाना क्षेत्र में नीलांजन नदी से दो ट्रैक्टर को अवैध बालू लोड करते हुए  पकड़ा गया है।

अवैध खनन करते पकरे गए ट्रैक्टर मालिक समेत संलिप्त लोगों के ऊपर एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा  21 के तहत एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई हेतु ट्रैक्टर को संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
छापेमारी के पश्चात जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में खिनोजो के अवैध खनन के खिलाप लगातार छापेमारी अभियान रहेगी जारी।

By Admin

error: Content is protected !!