• आरोपी के घर से चोरी की स्कूटी भी बरामद
पलामू: छत्तरपुर पुलिस ने थाना के समक्ष वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी की बाइक के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उससे घर से चोरी की स्कूटी भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार छत्तरपुर थाना के समक्ष पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान काले रंग की पल्सर (CG 13N 1733) पर सवार व्यक्ति छत्तरपुर से रामगढ़ की ओर आ रहा था। वाहन चेकिंग देखने बाइक वापस मोड़ वह भागने लगा। जिसपर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान लव कुमार रजक उम्र 24 वर्ष पिता महेश रजक ग्राम खोढी, पोस्ट तेलाड़ी, थाना छत्तरपुर, जिला पलामू निवासी के रूप में हुई। जांच करने पर बाइक चोरी की पाई गई। वहीं आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से पुलिस ने चोरी की स्कूटी (JH 01 AR 3300) बरामद किया। छत्तरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।