रामगढ़: बीते पांच जनवरी को कुज्जू के ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल, पिता श्री योगेश्वर शर्मा, बाजार टांड़ कुज्जू का रहनेवाला है। इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अपराधी राहुल दुबे ने रंगदारी के उद्देश्य से अपने गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोयला व्यवसाई अनिल कुमार केशरी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कराया गया था।
कांड के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल ने घटना के दिन कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के दो अपराधकर्मियों को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी का ऑफिस दिखाने, उसकी रेकी करने और अनिल कुमार केशरी पर गोली चलवाने में सक्रिय रूप से सहयोग किया। अनुसंधान में उपलब्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर इस कांड में शामिल विक्रम कुमार शर्मा को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उसके मोबाइल को जब्त किया गया है। वहीं कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया विक्रम का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद,अंचल निरीक्षक मांडू सुरेश लिंडा, कुज्जू ओपी प्रभारी मो. नौशाद, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सदलबल शामिल थे।