रामगढ़: आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ। नदी, तालाब और जलाशयों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। रामगढ़ शहर के दामोदर नदी, बिजुलिया तालाब, हरहरी नदी, बरकाकाना जोड़ा तालाब, भदानीनगर का आईएजी डैम, भुरकुंडा नलकारी नदी घाट, सौंदा बस्ती तालाब, पतरातू डैम और दामोदर नदी घाट, सयाल दामोदर नदी घाट, रीवर साइड दामोदर नदी सहित अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में छठव्रती और श्रद्धालु पहुंचे।

छठव्रतियों ने उगते हुए सूर्य का ध्यान कर शुद्ध दूध से अर्घ्य दिया। अर्घ्य के उपरांत छठव्रतियों ने घाट पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। वहीं अपने घरों में पारण कर व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का उपवास समाप्त किया।

मंदिरों में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

प्रातः कालीन अर्घ्य के उपरांत छठ व्रतियों ने घाट के निकट मंदिरों में दर्शन कर मंगलकामना की। रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर, भुरकुंडा के छठ मंदिर, कुजू के टूटी झरना मंदिर सहित जिले के कई मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। 

 

छठ महापर्व को लेकर तत्पर रहीं पूजा समितियां

महापर्व को लेकर छठ घाटों पर छड पूजा समितियां भी व्रतियों और श्रद्धालुओं की सेवा और  सुविधाओं को लेकर तत्पर रही। घाटों पर साफ-सफाई और बेहतर विद्युत व्यवस्था रही। समितियों के द्वारा फल, दूध, आम की लकड़ी सहित पूजन सामग्री का भी वितरण किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात के मद्देनजर पुलिस के जवानों ने भी तत्परता से ड्यूटी निभाई।

By Admin

error: Content is protected !!