रांची: मुख्यमंत्र हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायकों की बैठक हुई। जिसमें में राज्य के ताजा राजनैतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी। वहीं इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे। किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी होगा।

बैठक में आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, स्टीफन मरांडी, बादल पत्रलेख, जोबा मांझी, दीपक बिरूआ, प्रदीप यादव, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, भूषण बाड़ा, समीर मोहंती, अंबा प्रसाद, राजेश कच्छप, अनूप सिंह, रामेश्वर उरांव,  शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी सहित कई विधायक मौजूद रहे। वहीं विधायक लोबिन हेंब्रम, चमरा लिंडा, दीपिका पांडेय, पूर्णिमा सिंह किन्हीं कारणो सें नहीं पहुंचे।

 

By Admin

error: Content is protected !!