देवघर : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को देवघर पहुंचे। जहां बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उन्होंने सपत्नीक पूजा अर्चना की। इस दौरान कामनालिंग पर मत्था टेकते हुए उन्होंने भोलेनाथ से राज्य और राज्य के लोगों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की।
पूजा के उपरांत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को होनेवाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कई जानकारियां लेते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिये। वहीं रविवार को सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी देवघर पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।