चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अनन्य मित्तल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को मंझारी प्रखंड के तोरलो तालाब का अवलोकन किया। इस दौरान तालाब क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर आधारभूत निर्माण सहित तालाब तक सुगम आवागमन, नौकायान प्लेटफार्म, दर्शनीय पॉइंट आदि हेतु स्थल चयन को लेकर क्षेत्र का जायजा लिया गया। उपायुक्त के द्वारा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने और पुनः स्थलीय जायजा लेने का निर्देश दिया गया। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी-चाईबासा सत्यम कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन, मंझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता-भवन प्रमंडल सैफुल्ला अंसारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों, अभियंता एवं पीएमयू मेंबर मौजूद रहे।