उरीमारी (हजारीबाग): बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश से जलमग्न हो गया है। कई जगहों पर खेतों में पूरी तरह किसी पानी भर गया है। वही खेतों में लगे धान के बिछड़े भी पानी में डूब गए तो कहीं बह भी गए हैं। उरीमारी डीएवी मोड़ से हेसाबेड़ा दुर्गा मंडप के जाने वाली सड़क पानी की तेज बहाव से दो जगहों पर पूरी तरह से कट के बह गया। वहीं तालाब की मछलियां खेतों में बहने की लगी। जिसकी जानकारी पर खेतों में मछली पकड़ने के लिए होड़ सी मच गई।
वहीं दूसरी ओर जरजरा चौक से गरसुल्ला जाने वाले रास्ते में नाले पर बनी पुलिया पूरी तरह से बह गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि पुलिया का नामोनिशान तक नहीं दिख रहा है। जिससे गरसुल्ला से लोगों को आने जाने का रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया है। जिससे लोग खासे परेशान हैं।
इधर, उरीमारी दामोदर नदी में जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण दामोदर नदी में लगे पानी सप्लाई के मोटर को सीसीएल कर्मियों ने निकाल दिया है। जिससे कॉलोनी में पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गया है।