Child protection awareness campaign in schoolChild protection awareness campaign in school

हजारीबाग: जन सेवा परिषद हजारीबाग और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लालमोहन बेदिया हाई स्कूल खपिया, डाड़ी में बाल विवाह, बाल मजदूर मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बाल विवाह, बाल यौन उत्पीडन एवं बाल तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

मौके पर कम्युनिटी सोशल वर्कर प्रमिला देवी एवं मेघनाथ महतो ने कहा कि बाल विवाह एक विवाहित जोड़े का विवाह है जो उनके बचपन में होता है। जिसमें 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है, जो कि एक कानूनी अपराध है और सामाजिक समस्या भी है।

इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बाल विवाह, बाल यौन उत्पीडन एवं बाल तस्करी के विरुद्ध शपथ दिलाया गया।

मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश महतो, चंद्रदेव पाण्डेय, भेखलाल महतो, महेश कुमार महतो, इम्तियाज अंसारी, मनोज कुमार महतो, प्रीति कुमारी, तीर्थ नाथ कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, नवनीत कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, रौशन कुमार, बिनोद कुमार, रंजू कुमारी, मुनिता कुमारी, काजल कुमारी, सपना कुमारी, अनु कुमारी, सीमा कुमारी, अंशु कुमारी, खुशबू कुमारी बेदिया, पूजा कुमारी बेदिया, सुमन कुमारी, ज्योति कुमारी, सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!