हजारीबाग : पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उपायुक्त समेत तमाम अधिकारीयों और कर्मियों ने बुधवार को समाहरणालय परिसर की सफ़ाई की। अवसर पर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने भवन परिसर में नीम, जामुन तथा पीपल का पौधा लगाया।
मौके पर उपायुक्त ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी तय करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर जिम्मेवार नागरिक का यह प्रमुख कर्तव्य है की वें समाज, पर्यावरण एवं स्वच्छता को लेकर संवेदनशील रहें।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार एवं सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।