रांची : मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद पूजा सिंघल को हाईकोर्ट से मंगलवार को जमानत नहीं मिल सकी। जमानत याचिका पर दुर्गा पूजा के बाद सुनवाई होगी। इधर जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम पूजा सिंघल ने तबीयत बिगड़ने और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत जेल प्रशासन से की जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया। बताते चले कि आईएएस और सूबे की पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में मामला दर्ज किया है। ईडी की कार्रवाई के दौरान छापेमारी में पूजा सिंघल के पास से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं।