रामगढ़: 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत सोमवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महाप्रबंधक अजय सिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रक्षेत्र के सभी विभागों के एचओडी सहित कार्यालय के कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली। जिसमें सभी ने स्वच्छ जीवनशैली अपनाने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
बताया गया कि “स्वच्छता ही सेवा” के तहत प्रक्षेत्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पौधरोपण के साथ-साथ कार्यस्थल पर साफ-सफाई की मुहीम चलाई जा रही है। आगे स्वच्छता के दृष्टिकोण से बेहतर काम करनेवाले कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
मौके पर एसओपी अजय कुमार, स्टाफ ऑफिसर क्वालिटी प्रवीण कुमार सहारे, स्टाफ ऑफिसर प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग अखिलेश्वर कुमार, सीएसआर नोडल ऑफिसर रोहित डेड़गवे सहित कई कर्मी मौजूद थे।