रांंची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय सभागार में सुओ-मोटो ऑनलाइन म्यूटेशन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन की खरीद-बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
कहा कि जमीन खरीद-बिक्री हेतु निबंधन, दाखिल-खारिज, रसीद कटने से लेकर रजिस्टर पंजी-2 तक की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। अब इस प्रक्रिया को सरल किया जा रहा है। अब जमीन का निबंधन होने के साथ ही ऑनलाइन म्यूटेशन (दाखिल खारिज) की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया।
अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम तथा श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन, निदेशक उमाशंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।