CM's Khatiani Johar Yatra from December 8CM's Khatiani Johar Yatra from December 8

गढ़वा जिला से यात्रा की होगी शुरुआत

रांंची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी आठ दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा निकालेंगे। जिसकी शुरुआत गढ़वा जिला से की जाएंगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सहयोगी पार्टियों के नेताओ और कार्यकर्ताओं  के साथ बैठक करेंगे।

सरकार में समन्वय समिति के सदस्य सह जेएमएम के कार्यकारी केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा है कि महागठबंधन सरकार ने जनता के इच्छा के अनुरूप चल रही है। जनता की हर समस्या का सामधान हो रहा है।  इसलिए महागठबंधन सरकार ने यह निर्णय लिया है कि खतियानी जोहार यात्रा निकाली जाएगी।

विनोद पांडेय ने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति ओबीसी को 27% आरक्षण, ओल्ड पेंशन स्कीम, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक के मेधावी बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप, पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला, कोरोना के दौरान अपने झारखंडी भाइयों को हवाई जहाज से घर वापसी का मामला यात्रा के प्रमुख मुद्दे हैं। सरकार इन मुद्दों पर जनता सरकार का आभार जताना चाहती है।

By Admin

error: Content is protected !!