रांची : इस वर्ष कोल इंडिया के कर्मियों को सालाना बोनस 76,500 रूपये मिलेगा। जो कि एक अक्टूबर तक कर्मियों के खाते में आएगा। बोनस को लेकर रांची स्थित सीएमपीडीआई मुख्यालय के अधिकारियों और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें 76 हजार 500 रुपये पर सहमति बनी। बैठक में मैनेजमेंट की ओर से कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (पी एंड आईआर) विनय रंजन, सीएयडी/डायरेक्टर पर्सनल ईसीएस एपी पंडा, बीसीसीएल समीरन दत्ता, डायरेक्टर पर्सनल डब्लूसीएल संजय कुमार, एसईसीएल केशव राव, सीसीएल हर्षनाथ मिश्रा, एनसीएल मनीष कुमार, डायरेक्टर पर्सनल (पीए एंड डब्लू) एससीसीएल, एस चंद्रशेखर, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल/एचओडी एमपी एंड आईआर सीआईएल एके चौधरी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाईनांस सीआईएल सुनील कुमार मेहता, डायरेक्टर टी/सीआरडी सीएमपीडीआईएल सत्येन्द्र कुमार गोमस्ता सहित ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों में एटक से रमेंद्र कुमार, सीटू से डीडी रामानंदन, एचएमएस आरके पांडेय, नाथूराम पांडेय, बीएमएस से सुधीर एच घुर्दे और जयनाथ चौबे शामिल रहे।