Coal Mines Provident Fund meeting and Pension Adalat organizedCoal Mines Provident Fund meeting and Pension Adalat organized

सीसीएल कर्मियों के पीएफ और पेंशन के मामलों में हुई सुनवाई

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के रीवर साइड स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को कोयला खान भविष्य निधि त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक और पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कोयला कर्मियों के प्रोविडेंट फंड और पेंशन के लंबित 165 मामलों की सुनवाई हुई।

अवसर पर श्रमिक नेता, सीएमपीएफ अधिकारी और सीसीएल बरकासयाल प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान लंबित मामलों पर सुनवाई करते हुए जल्द निष्पादन के निर्देश दिये गये।

बैठक में सीएमपीएफ आयुक्त एस के सिन्हा, महाप्रबंधक(सोशल सेक्युरिटी) सीसीएल मुख्यालय यूपी नारायण, महाप्रबंधक (सीसीएल मुख्यालय) अमरेन्द्र कुमार, बोर्ड ऑफ ट्रस्टी  रमेन्द्र कुमार एवं डी डी रामनंदन, महाप्रबंधक (संचालन)  विनोद कुमार, स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक) एके मल्लिक सहित वंदना लाला, ऋषभ, सुनील कुमार गुप्ता, अजय कुमार सिंह और क्षेत्रीय सलाहकार सदस्यों में विंध्याचल बेदिया, संजय वर्मा, अशोक गुप्ता, नरेश मंडल, आर एन सिंह, दशरथ कुर्मी, संजय कुमार मिश्रा, अर्जुन सिंह, अशोक शर्मा, जीआर भगत, ओपी पांडेय, खजांची राम, सहित सभी परियोजना के कार्मिक प्रबंधक,  सीएमपीएफ क्लर्क एवं क्षेत्रीय सलाहकार समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!