रामगढ़: केकेसी प्लस टू उच्च विद्यालय सयाल में ‘तितली का संरक्षण’ पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विज्ञान शिक्षक रूपेश कुमार विश्वकर्मा ने तितलियों के संरक्षण पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि तितलियां प्रदूषण सूचक और आहार श्रृंखला की बेहद महत्वपूर्ण घटक होती हैं। 

पेंटिंग प्रतियोगिता में अनन्या कुमारी, जागृति कुमारी, आयशा फातमा, तरन्नुम निशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेशमी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सतीश कुमार, तृतीय पुरस्कार अब्बास हुसैन को दिया गया। मंच संचालन संध्या कुमारी के द्वारा किया गया। जबकि निर्णायक मंडली में खास कर्णपुरा मध्य विद्यालय पोड़ा के शिक्षक बसंत कुमार और संगीता कुमारी शामिल थीं।

मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत राम, रंजीत राम, अर्जुन कुमार बाउरी, रविंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार दुबे, नव कर, रास बिहारी यादव, कुमार प्रत्यूष, छात्र-छात्राओं में प्रियांशी कुमारी, जयश्री कुमारी, वासिया कुमारी, इशिका कुमारी, आकाश कुमार, फरहान, रेहान, सुजल, सोनू कुमार, सुजीत कुमार, कार्तिक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!