रामगढ़: चैनगड्डा में सरना प्रार्थना सभा का 21वां वर्षगांठ सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर सरना स्थल पर झंडागड़ी कर पाहन द्वारा पूजा-अर्चना की गई। वहीं सरना स्थल के निकट समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ सहित आसपास के जिलों से सरना प्रार्थना सभा की भजन मंडलियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, आजसू नेता मनोज कुमार महतो सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्जवलित कर की गई। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर पांव पखार और पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया और ढोल-नगाड़ों के थाप के बीच उन्हें मंच तक ले जाया गया। वहीं अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह में वक्ताओं ने सरना प्रार्थना सभा के 21वीं वर्षगांठ पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों से जुड़े रहने का आव्हान किया। अवसर पर विभिन्न भजन मंडली द्वारा लोक-गीत और संगीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मौके पर संदीप टोप्पो, रामदेव उरांव, बिगु उरांव, नागेश्वर मुंडा, बिंदु उरांव, देवलाल मुंडा, नीरज मुंडा, छोटेलाल करमाली, विनिता तिग्गा, दिवाकर उरांव, नरेश मुंडा, सरना प्रार्थना सभा अध्यक्ष तुलेश्वर उरांव, सचिव देवराज बेदिया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बेदिया, उपाध्यक्ष अजय उरांव, उप सचिव नागेश्वर उरांव के अलावा लालू उरांव, राजेश्वर बेदिया, दीपक मुंड़ा, संदीप टोप्पो, दिलीप बेदिया, राजेंद्र उरांव, राजेश बेदिया, प्रेम टोप्पो, राजू उरांव, गाणेश बेदिया, राजेश उरांव, संतोष उरांव, संतोष बेदिया, अमन उरांव, सुरेंद्र उरांव, प्रीतम मुंडा, कुणाल टोप्पो, नरेश बेदिया, शंभू बेदिया, विजय उरांव सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!