गिद्दी (हजारीबाग): शहीद लालमोहन बेदिया मेमोरियल फुटबॉल ग्राउंड कुरकुट्टा का सीसीएल सीएसआर पदाधिकारियों ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीएल सीएसआर पदाधिकारी रजत जायसवाल एवं दुर्गेश सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि सीसीएल सीएसआर मद से ग्राउंड का जल्द ही सुंदरीकरण किया जाएगा। जिसके तहत स्टेज निर्माण के साथ ही पेयजल और लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सीएसआर से गांव में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
अधिकारियों के निरीक्षण पर ग्रामीण बालदेव बेदिया, दिनेश बेदिया, मुकेश बेदिया ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्राउंड के सुंदरीकरण को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। आज सीसीएल सीएसआर के अधिकारी ग्राउंड और कुरकुट्टा गांव का निरीक्षण किया और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ग्राउंड का सुंदरीकरण किया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से बलदेव बेदिया, राज कुमार बेदिया, मुकेश बेदिया, दिलीप बेदिया, गोलू बेदिया, सुधीर बेदिया, भागीरथ बेदिया, गोविंद बेदिया, दिनेश बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे।