विधायक ममता देवी सहित अन्य हिरासत में
12 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा
हजारीबाग : कोर्ट ने रामगढ़ के आईपीएल गोली कांड में रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित कई अन्य को दोषी करार दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद विधायक सहित सभी 12 लोगों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट 12 दिसंबर को सजा सुनाएगा। सरकार की ओर से मुकदमे की पैरवी अधिवक्ता शंकर बनर्जी कर रहे हैं।
मामले में विधायक ममता देवी सहित राजीव जायसवाल, अभिषेक सोनी, मनोज पुज्जर, बालेश्वर भगत,जादू महतो, कुंवर महतो, आदिल इनामी, दिलदार हुसैन, बासुदेव प्रसाद, कुलेश्वर महतो, सुभाष महतो को दोषी करार दिया है।
बताते चलें कि लगभग छह वर्ष पूर्व गोला थाना क्षेत्र के इनलैंड पावर लिमिटेड में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन के उपरांत झड़प और फायरिंग की घटना हुई थी।