Five coal thieves sent to judicial custodyFive coal thieves sent to judicial custody

अवैध रूप से कोयला लदे बाइक जब्त

रिपोर्ट: संजय राम

बारियातू (लातेहार)। बालूमाथ एसडीपीओ की गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू थाना प्रभारी बिंदेश्वर महतो ने छापेमारी अभियान चलाकर बाइक से कोयला तस्करी करने वाले पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया। थाना प्रभारी महतो ने बताया कि बालूमाथ एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातू थानांतर्गत टोंटी शिबला होते हुए बाइक से कोयला तस्करी की जा रही है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू थाना प्रभारी महतो के नेतृत्व में शिबला राजगुरु गोनिया जाने वाली पक्की सड़क में अभियान चलाकर पांच बाइक जब्त करते हुए कोयला तस्करों को पकड़ लिया गया।

जिसमे मुन्ना यादव पिता अर्जुन यादव निवासी आरा हातु, राजकुमार राम पिता उमेश राम निवासी बालू, लालू साव पिता बासुदेव साव निवासी बांदु, मंटू कुमार पिता लखन साव निवासी बांदु और बैजनाथ साव पिता किरोधर साव निवासी कुट्टी रहनिया (सभी चतरा जिले के) शामिल हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है।

Five coal thieves sent to judicial custodyथाना प्रभारी महतो ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोयला तस्करी नही होने दी जाएगी। छापेमारी अभियान में एसआई दीपक नारायण सिंह,एएसआई द्वारिका नाथ पांडेय,हवलदार मुनेश्वर राम,मनोज कुमार,मुसाफिर यादव सहित कई जवान शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!