धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शनिवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित मंडल के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में महाप्रबंधक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में धनबाद मंडल द्वारा किए गए प्रदर्शन एवं उपलब्धियों से अवगत कराया गया। साथ ही  वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य निर्धारण एवं कार्य योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गयी ।

बैठक में महाप्रबंधक ने धनबाद मंडल को वर्ष 2024-25 में 193.91 मीलियन टन माल लदान के साथ भारतीय रेलवे में सर्वाधिक माल लदान करने वाला मंडल बनने पर बधाई दी तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए धनबाद मंडल को 205 मीलियन टन माल लदान का लक्ष्य भी निर्धारित किया और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक गतिशीलता, विकास कार्यों पर चर्चा की ।

महाप्रबंधक द्वारा धनबाद मंडल में चल रहे यात्री सुविधा एवं सुरक्षा, आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों तथा कर्मचारियों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गयी । उन्होंने माल लदान में और वृद्धि करने हेतु तथा ट्रेनों का समय पालन 95 प्रतिशन हासिल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।

इसके साथ ही महाप्रबंधक ने महत्वपूर्ण फ्रेट कस्टमर जैसे- बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, एसीसी सिन्द्री, हर्ल, पीवियूएनएल, बीकेबी, पकरी बरवाडीह, गोदावरी एवं केराधारी के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की। 

 

By Admin

error: Content is protected !!