रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की सिरका कोलियरी के कांटाघर के निकट फायरिंग और हाइवा में आगजनी का मामला प्रकाश में आया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तकरीबन 11 बजे हेलमेट पहने दो अज्ञात अपराधी कांटाघर के समीप पहुंचे। जहां उन्होंने कोयला संप्रेषण में लगे हाइवा (JH 24 J6878) पर पहले पेट्रोल डाला और दो फायरिंग कर हाइवा में आग लगा दिया। वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले।
वहीं घटना के बाद सिरका कांटा घर के पास तैनात सीसीएल के सुरक्षा गार्ड ने गश्ति दल को सूचना दी। इस दौरान वहां से गुजरते सीसीएल के पानी टैंकर को रोक आनन-फानन में हाइवा में लगी आग जल्द बुझा ली गई।मामले की सूचना पर प्रबंधन ने रामगढ़ पुलिस और ट्रांसपोर्ट कंपनी को घटना की जानकारी दी।
इधर, चर्चा है कि घटना की जवाबदेही राहुल दुबे गैंग ने ली है। इसे लेकर पत्र भी जारी किया है। घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है। हालांकि दूसरे दिन रविवार को सिरका से सौंदा तक ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाईवे ट्रक सामान्य रूप से चलते रहे।