बाबा साहब के विचारों को करें आत्मसात: रामेश्वर मुंडा

रामगढ़: सौंदा ‘डी’ अंबेडकर भवन में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर कमेटी के रुदल कुमार और संचालन महेंद्र राम ने किया।

अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सौंदा ‘डी’ परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, दशरथ कुर्मी, संजय यादव, सुनील सिंह, राजगिरी चौधरी, नईम खान मौजूद रहे। परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इसके उपरांत उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रामेश्वर मुंडा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने देशवासियों को सम्मान और समानता के साथ जीवन जीने का अधिकार दिया। देश की उन्नति और समाज की समृद्धि के लिए उनके विचारों को आत्मसात करना जरूरी है। 

वहीं रुदल कुमार ने कहा कि समाज को बाबा साहब के आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है। शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों को शिक्षित जरूर करें। कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए युवा समय का सदुपयोग करें और ज्ञान और कौशल बढ़ाने पर ध्यान दें। महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने की जरूरत है। 

मौके पर इंदल राम, कालिका प्रसाद, दुखन राम, विष्णु राम, विजय राम, सूरज, विनोद सागर, राजेश घांसी, अमित कुमार पासवान, सेवक राम, हंसराज, भूषण राम, राम किशुन राम सहित कई लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!