रामगढ़: रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को थाना परिसर में समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में पुलिसकर्मी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे। अवसर पर हरिनंदन सिंह को गुलदस्ता और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं उनके कार्यकाल की चर्चा करते हुए लोगों अपने विचार रखे और सेवानिवृत्ति पर उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार एवं संचालन चंद्रशेखर पटवा ने की। मौके पर दुलमी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रजापति, प्रभारी थाना प्रभारी संजय नायक सहित एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, सोहेल अहमद खान, श्याम भगत के अलावे समाजसेवी दिवाकर नायक, सुलेमान अंसारी, किशोर पासवान, शंकर करमाली, तारा प्रसाद, बशीर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।