बड़कागांव : डीएवी उरीमारी की मानसी गुप्ता का चयन सीसीएल के लाल लाडली कार्यक्रम के तहत हुआ है। जिसमें सीसीएल दरभंगा हाउस रांची की ओर से चयनित बच्चों को आईआईटी की परीक्षा हेतु निःशुल्क तैयारी करायी जाती है। इस वर्ष डीएवी उरीमारी के दो बच्चों मानसी गुप्ता और आर्यन कुमार बेदिया का चयन हुआ है। मानसी गुप्ता ने सातवीं रैंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। डीएवी उरीमारी इस कोयलांचल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सीसीएल के द्वारा संचालित एक विद्यालय है। जहाँ ज्यादातर बच्चें शिक्षा हेतु ग्रामीण परिवेश से आते हैं। परन्तु डीएवी उरीमारी में बच्चों को आधुनिक शिक्षा डीएवी प्रबंधन की ओर से करायी जाती है। जिसमें वो सारी सुविधाएँ भी मुहैया करायी जाती है जो की बड़े बड़े शहरों में ही उपलब्ध है। यही कारण है कि डीएवी उरीमारी के बच्चें देश विदेश में शिक्षा, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में अपना और क्षेत्र का नाम रौशन कर रहें हैं। बच्चों की इस उपलब्धि पर जहां पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र प्रति वर्ष बेहतरीन कोयले के उत्पादन के लिए विख्यात है। वहीं डीएवी उरीमारी भी हर वर्ष नयी उपलब्धि हासिल कर रहा है जो की काफी उत्साहवर्धक है। बच्चों की कामयाबी पर विद्यालय के अध्यक्ष सह सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह और डीएवी पब्लिक स्कूल्स, झारखंड जोन-डी की निदेशिका डॉ. उर्मिला सिंह ने बधाई दी है।

By Admin

error: Content is protected !!