बड़कागांव : इंटर आर्ट्स कॉलेज बड़कागांव के विद्यार्थियों को राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी। जिसमें 150 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में पहले स्थान पर पलक जायसवाल, दूसरे स्थान पर खुशी जायसवाल, तीसरे स्थान पर नीलम कुमारी रही। वहीं चौथे स्थान पर इशिका कुमारी और पांचवें स्थान पर दिनकर कुमार रहे। जिन्हें प्राचार्य मो. अली ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में समय समय पर विभिन्न विषयों का टेस्ट लिया जाता है। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाता है जिससे उनका मनोबल उंचा रहे। अवसर पर शिक्षक गुड्डू, मिथलेश, अवधेश, कुंवर प्रजापति, संगीता, सुमित, पप्पू, जफर सहित अन्य मौजूद रहे।