रामगढ़ : पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुटूपालू घाटी से लेकर पटेल चौक, रामगढ़ तक इन दिनों लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर बुधवार को जान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के उपरांत सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई । ज्ञापन रामगढ़ बीडीओ एनी मिंज को सौंपा गया। कहा गया कि चुटूपालू से लेकर पटेल चौक तक सड़क अवैज्ञानिक तरीके से बनी है। सड़क के एलाइनमेंट की जांच कर अविलंब सुधार किया जाना चाहिए। कहा गया कि घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर पलट जा रहे हैं या दूसरे वाहन को चपेट में ले रहे हैं। इससे अब तक कई लोगों की जान चली गई है। आये दिन जानमाल का नुकसान हो रहा है। धरना में दामोदर महतो, तेजलाल महतो, धनंजय कुमार, रविंद्र शर्मा, बलजीत सिंह बेदी, चिंतामणि पटेल, विनोद कुमार, प्रकाश मिश्रा, अनमोल सिंह, ब्रजेश पाठक, ऋषिकेश सिंह, अजय कुमार, बैजनाथ महतो सहित अन्य मौजूद रहे।