पलामू : जिले में आगामी 10 जुलाई को मनाये जाने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को डीसी शशि रंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि विगत दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हुई घटनाओं के मद्देनजर यह बहुत आवश्यक है कि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहें।उन्होंने सभी पदाधिकारियों से 10 जुलाई तक मुख्यालय ना छोड़ने की बात कही।उन्होंने सभी बीडीओ व सीओ को क्षेत्र अंतर्गत अवैध पशु तस्करी पर पूर्णतया रोक लगाने एवं लगातार निगरानी रखने की बात कही।

क्यूआरटी को स्टैंड बाय मोड में रखें : एसपी

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को क्यूआरटी को स्टैंड बाय मोड में रखने की बात कही।उन्होंने प्रत्येक थानों में पुलिस कर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर अपने निजी बाइक से भी पेट्रोलिंग करने की बात कही ताकि जरूरत के अनुसार संगीन गलियों में भी पेट्रोलिंग की जा सके।उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने पास बॉडी प्रोटेक्टर व हेलमेट रखने की बात कही।उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखने की बात कही।मौके पर तीनों एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे जबकि वर्चुअल मोड से सभी बीडीओ व सीओ जुड़े रहे।

By Admin

error: Content is protected !!