कोडरमा : उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर “ग्रीन कोडरमा क्लीन कोडरमा” अभियान के तहत जिले में एक महीने के भीतर करीब एक लाख पौधा लगाया जाना है। अभियान को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं मुखिया के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिक से अधिक पौधरोपण कर अभियान को सार्थक बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें एवं उसकी देखभाल भी करें। साथ ही ग्रामीणों को भी वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करें एवं उन्हें वृक्षारोपण करने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दें।