DC inspected schemes in Nagdi and Itki blockDC inspected schemes in Nagdi and Itki block

विकास कार्यों को लेकर पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रांंची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को नगड़ी एवं इटकी प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा दोनों प्रखंडों में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक दृष्टिकोण से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

नगड़ी प्रखंड में उपायुक्त द्वारा तसर अनुसंधान केन्द्र, केन्द्रीय प्रायोजित रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम (RAS) और सॉइल कंजर्वेशन ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण किया गया।

ऐडचेरो पंचायत में केंद्रीय तसर अनुसंधान केंद्र में उपायुक्त ने रेशम की खेती का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नारो पंचायत के पिस्का ग्राम में एक्वाकल्चर सिस्टम का भी उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। उपायुक्त द्वारा नगड़ी के हरही गांव में बायो गैस प्लांट और मेधा डेयरी के चिल्लिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया गया।

नगड़ी प्रखंड के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा इटकी प्रखंड पहुँचे। यहां उन्होंने टीबी सेन्टोरियम गड़गाँव में आम बागवानी, गुमला-पलमा फोर लेन सड़क निर्माण भवन निर्माण, जिला परिषद, विशेष प्रमण्डल एवं अन्य एजेंसी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के साथ JSLPS द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

इटकी प्रखंड में उपायुक्त नर्सिंग कौशल कॉलेज भी पहुँचे। यहां सर व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By Admin

error: Content is protected !!