Workshop on Child Safeguarding PolicyWorkshop on Child Safeguarding Policy

कोडरमा: समर्पण, सवेरा एवं टीडीएच के द्वारा चाइल्ड सेफगार्डिंग पॉलिसी पर कार्यकर्ताओं के दक्षतावर्धन के लिए वसुंधरा गार्डन कोडरमा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से टीडीएच के राज्य समन्वयक रोहित रक्षित, सिनी रांची से शिल्पा जयसवाल, अनिता सिन्हा, समर्पण सचिव इन्द्रमणि साहू, सवेरा फाउंडेशन के सचिव अशोक सिंह, लीड्स के संतोष कुमार एवं अभिव्यक्ती फाउंडेशन गिरिडीह से संजय उपाध्याय उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रोहित रक्षित ने कहा कि बच्चों के ऊपर काम करने वाले सभी संस्थानों में चाइल्ड सेफगार्डिंग पॉलिसी का होना एवं इसका अनुपालन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चाइल्ड सेफगार्डिंग को लेकर सभी लोगों को जागरूक करने की जरुरत है।

प्रशिक्षकों ने कहा कि बच्चों को सम्मान, सुरक्षा एवं उनका अधिकार सुनश्चित हो सके, इसके लिए सभी का प्रयास और कानूनों का अनुपालन जरूरी है। उन्होंने चाइल्ड सेफगार्डिंग पॉलिसी के उपर विस्तार से जानकारी दी।

मौके पर कई रणनीति तय किया गया। जिसमें बच्चों एवं युवाओं के साथ नियमित रूप से खेल कार्यक्रम का आयोजन, उच्चतर शिक्षा के लिए पहल, क्षेत्र में व्याप्त बाल विवाह, बाल श्रम एवं तस्करी के विरुद्ध आवाज उठाना, युवा समूह का गठन एवं उनका क्षमता वर्धन कार्यक्रम संचालित करना, मेंटल हेल्थ एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन करना, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आवश्यक गतिविधि संचालित करना शामिल है।

इस दौरान शंकर लाल राणा, श्रीतमा पाल, प्रभाकर कु. दास, सुखमती मरांडी, उमेश कुमार, मांती कुमारी, कोमल देवी, शंकर दास, मंगलदेव रजक, बिमला देवी, रामू यादव, पुष्प हेम्ब्रम, बेबी देवी, क्रान्ति देवी, संतोषी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंहजारीबाग: कोर्ट ने रामगढ़ विधायक को दोषी करार दिया

By Admin

error: Content is protected !!